
– आंधी पानी ने गेंहू की फसल को किया किया बर्बाद
फतेहपुर । जिले के हथगांव क्षेत्र के देवकली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई । हादसे में 6 अन्य बच्चे भी घायल हो गए । घटना सुबह साढ़े सात बजे की है । गांव के 9 वर्षीय अरविंद और 14 वर्षीय कुलदीप अन्य बच्चों के साथ मवेशी चराने गए थे । गांव के उत्तर दिशा में स्थित जंगल की ओर बच्चे मवेशियों को लेकर पहुंचे थे । इसी दौरान आसमान में गरज-चमक के साथ बिजली गिरी । बिजली की चपेट में आने से अरविंद और कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई ।
इस हादसे में बबलू, लखन, सुनील, कुंवारे, रामू और वंदना भी झुलस गए । ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सीएचसी हथगांव पहुंचाया गया । वहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया । सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है ।
हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया । मृतक बच्चों के परिजन सदमे में हैं । गांव की महिलाओं ने बताया कि दोनों बच्चे मेहनती और होनहार थे । स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
गांव के प्रधान समेत दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और घायलों का बेहतर इलाज कराया जाए । साथ ही ऐसे हादसों को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम संबंधी चेतावनियों की प्रभावी व्यवस्था होनी चाहिए । फतेहपुर प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि घटना अत्यंत दुखद है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी । घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी ।
इसी तरह फतेहपुर के खागा में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई । छनैनी गांव स्थित अमान ब्रिक फील्ड में काम करने वाले एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान खैरई थाना खागा कोतवाली निवासी कुलदीप सोनकर (35) के रूप में हुई है । वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भट्ठे पर काम करता था । सुबह करीब 9:30 बजे जब वह अपनी झोपड़ी में परिवार के साथ खाना खा रहा था । तभी आकाशीय बिजली गिरी । इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई ।
कुलदीप की पत्नी सीमा देवी और उनके छह बच्चे लक्ष्मी, विभा, विमल, गोलू, दिवांशु और विपांशु का रो-रोकर बुरा हाल है । इसी घटना में भदौहा ईट भट्ठे के पास दो महिलाएं भी घायल हो गईं । तेज बहादुर की पत्नी सीमा देवी (45) और प्रेम कुमार की पत्नी गीता देवी (45) भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं ।
घायल महिलाओं को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरू में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। खखरेरू थानाध्यक्ष बच्चे लाल ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।