
फतेहपुर । संतोष सुचारी का हुआ आई0जी0 होमगार्ड्स में प्रमोशन ।
आज दिनांक 2 जून 2025 को श्री संतोष सुचारी द्वारा आई0जी0 होमगार्ड्स लखनऊ मुख्यालय का पदभार ग्रहण किया गया है । होम गार्ड्स मुख्यालय लखनऊ में डी0जी0 होमगार्ड्स विजय कुमार मौर्य द्वारा सुचारी के रैंक बैच लगाया गया ।
संतोष सुचारी जनपद फतेहपुर की बिन्दकी तहसील के ग्राम कंसपुर गुगौली के मूल निवासी है । उनकी पहली ज्वाइनिंग सितंबर 1995 में जिला होमगार्ड कमांडेंट कानपुर के रूप में हुई थी । 2003 में डिविजनल कमांडेंट और 2019 में डीआईजी बनाए गए अब 2025 में आई0जी0 लखनऊ के पद पर प्रमोशन हुआ है ।
श्री सुचारी को उत्कृष्ट सेवाओं हेतु 2 बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। उनके द्वारा जनपद कानपुर नगर,वाराणसी,मुरादाबाद, आगरा,प्रयागराज आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं दी गई है ।