
बिन्दकी/फतेहपुर । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन तथा वंदना के पश्चात हुआ । जिसमें फतेहपुर जिले के जिला प्रचारक अरुण,जहानाबाद विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल, बिन्दकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, बांदा संभाग निरीक्षक शिवकरण विद्यालय के अध्यक्ष एवं फतेहपुर विभाग, विभाग संचालक अशोक मिश्रा ,प्रबंधक डॉक्टर एस के मिश्रा ,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी मवई धाम प्रधान धीरू सिंह की गरिमा मयी उपस्थिति रही ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने विद्यालय का परीक्षाफल वृत्त प्रस्तुत किया जिसमे विद्यालय के कुल 1550 में से 1080 छात्र छात्राओं की गृह परीक्षा संपन्न हुई । जिसमें सभी को उत्तीर्ण घोषित किया गया ।
शिशु वर्ग के 47,बाल वर्ग के 348 किशोर वर्ग के 291,तरुण वर्ग के 268 छात्र उत्तीर्ण घोषित किये गये । उन्होंने कहा कि विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों द्वारा छात्र का आंकलन किया जाता है कि जिससे उनका शारीरिक प्राणिक मानसिक एवं बौधिक विकास होता है । इस परीक्षा की तरह छात्र जीवन की सभी परीक्षाओं में सफल हो ।
परीक्षा प्रभारी अनिल बाजपेयी ने कक्षाश: विस्तृत परिणाम घोषित किया । शिशु वाटिका की PG मे अदिति,LKG मे विनायक,UKG मे कृतिका मिश्रा,1st मे आरोही सिंह, बाल वर्ग के 6A में अरमान, 6B में हिमांशु द्विवेदी,7A रितिका सिंह 7B में आस्था देवी, 8A में कृति उत्तम 8B में सुमन देवी किशोर वर्ग की 9A1 में ज्योत्सनाजीत 9A2 में अरसान अली 9B में दीक्षा यादव 9C में सुर्यांश गुप्ता 9D में आदित्य वर्मा तरुण वर्ग की 11A1 में पूर्णिमा ओमर, 11A2 में अभय प्रताप सिंह 11B में जानवी पाल 11C में रोहित सिंह परिहार प्रथम रहे ।
शिशु वर्ग में कृतिका मिश्रा,बाल वर्ग में कृति उत्तम,किशोर वर्ग में सूर्यांश गुप्ता तरुण वर्ग में अभय प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान अर्जित किया । सभी कक्षाओं में कृति उत्तम ने विद्यालय टॉप किया ।
छात्र छात्राओं को उपस्थिति अनुशासन वेश ,राइटिंग, आर्ट कल्चर, करिकुलर एक्टिविटी स्पोर्ट तथा संस्कृति ज्ञान परीक्षा पर भी पुरस्कार दिए गए ।
विद्यालय की अध्यापिका प्रभजीत कौर को भी कोई अवकाश न लेने पर सम्मानित किया गया ।
जहानाबाद विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करती होगी लक्ष्य उन्हीं को प्राप्त होता है । जो मेहनत करने में पीछे नहीं हटते हैं ।उन्होंने सभी सफल हो ऐसी शुभकामना दी ।
बिन्दकी विधायक पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने कहा कि जब तक हम पढ़ाई करते हैं । तभी अपने भविष्य की कल्पना कर लेनी चाहिए । यदि हम उसमें गलती करते हैं तो बाद में पछतावा होता है । यदि हमने समय से पढ़ाई की होगी तो सफल होंगे । यदि हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें जीवन भर पछताना होता है ।
मुख्य अतिथि फतेहपुर जिला प्रचारक अरुण ने कहा कि परीक्षाफल शिक्षा का अंतिम परिणाम नहीं है । यह केवल पढ़ाई का परिणाम है । आज की शिक्षा अभिशाप बनती जा रही है यह केवल हमें डिग्री देती है यह हमें अच्छा नागरिक नहीं बना पाती इसलिए संस्कार वान शिक्षा गृहण करनी चाहिए ।
बांदा संभाग के संभाग निरीक्षक शिवकरण ने कहा कि सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी । आप सभी को विवेकानंद जी का ध्येय वाक्य का ज्ञान होना चाहिए । जिसमें उन्होंने कहा थाकि वह उत्तिष्ठ जागृत प्राप्य वरान्नीबोधत इसका अर्थ है । उठो जागो और अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक डटे रहो । सभी को अपने लक्ष्य की प्राप्ति ना होने पर निराशा भी नहीं होना चाहिए आप लगातार अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रत्यत्न करना चाहिए निश्चित सफल होंगे ।
विद्यालय के अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने यह कहा कि असफलता यह सिद्ध करती है कि प्रत्यत्न सही से नहीं किए गए अर्थात अगर हम सफल होना चाहते हैं तो अपने प्रत्यत्न सही ढंग से करने चाहिए ।उन्होंने गीत की पंक्तियां भी सुनाई जो हमें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती हैं ।
“गिरकर उठना उठकर चलना यह क्रम है संसार का,
कर्मवीर को फर्क ना पड़ता क्षणिक जीत या हार का,
निर्माणों के पावन युग में हम चरित्र निर्माण न भूले”।
विद्यालय के अध्यापक मनोज मिश्रा ने भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अमित दीक्षित ने किया । आचार्य प्रशांत किशोर ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में सभी अध्यापक, छात्र छात्राओं के अध्यापिका अभिभावक उपस्थित रहे ।