
फतेहपुर । सीएम युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत उद्योग लगाने के लिए बैंकों से ऋण के लिए प्राप्त आवेदनों की बैंकवार समीक्षा की और बैंकर्स को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सीएम युवा योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है ।
बैंकर्स संवेदनशीलता के साथ आवेदनों का निस्तारण समय से करे । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से जो भी आवेदन बैंक से ऋण स्वीकृत हो गए है । इसका जल्द से जल्द संबंधित बैंक वितरण कराना सुनिश्चित करे, साथ ही जो आवेदन स्वीकृत के लिए लंबित है । जिसको 15 दिवस के अंदर निस्तारण करे,इसका विशेष ध्यान रहे कि आवेदन के रिजेक्शन का स्पष्ट कारण दर्शाए । उन्होंने उपायुक्त उद्योग, एलडीएम से कहा कि जिन बैंकों में लंबित आवेदनों की संख्या अधिक का रेंडम निरीक्षण कर रिपोर्ट से अवगत कराए । बैंकर्स से कहा कि यदि आवेदनों में छोटी–छोटी त्रुटियां है । जिसको सही कराकर ऋण स्वीकृत किया जाय ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह, एलडीएम कृष्ण गोपाल, बैंकर्स सहित संबंधित उपस्थित रहे ।