
बिन्दकी/फतेहपुर । मां पंथेश्वरी धाम परिसर में वन विभाग द्वारा शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें 7 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पौधे लगा कर पौधारोपण किया गया और अन्य लोगों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल तथा सिंचाई कर बड़ा करने की प्रेरणा दी गई ।
खजुहा कस्बे के मां पंथेश्वरी देवी धाम परिसर में सोमवार को दिन में करीब 1 बजे वन विभाग द्वारा शक्ति वाटिका अस्था एवं हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया । पौधारोपण के दौरान बेल नीम तुलसी आवाला व विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए ।
इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वन विभाग द्वारा 01 अप्रैल से 07 अप्रैल तक 07 दिवसीय शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली कार्यक्रम चलाया जा रहा था । जिसके तहत सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन पौधारोपण किया गया । इस मौके पर वन दरोगा रविंद्र कुमार,वन दरोगा अंकित वर्मा,संकठा सिंह परिहार,महंत आयुष द्विवेदी, महेंद्र प्रताप सोनकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।