
बिन्दकी/फतेहपुर । विश्व स्वास्थ्य दिवस एवं महान संगीतज्ञ “भारत रत्न” पं रविशंकर की जयन्ती पर बैठक सम्पन्न ।
सर्व समाज विकास समिति उ०प्र० द्वारा बिन्दकी नगर के मोहल्ला मध्य बाजार पक्का तालाब स्थित श्री हनुमान मन्दिर परिसर में बैठक सम्पन्न हुयी । बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं संचालन सचिव अनुराग मिश्रा ने किया ।
बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य, पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार विश्व स्वास्थ्य दिवस एवं महान संगीतज्ञ सितार वादक “भारत रत्न” पं० रवि शंकर की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकट किये ।
प्रबन्धक धर्मेन्द्र मिश्र ने विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य बीमारियों की रोकथाम, सेहतमंद जीवन शैली सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही । लेखा निरीक्षक सात्विक शुक्ला ने महान संगीतज्ञ सितार वादक “भारत रत्न” पं रवि शंकर की जयन्ती में उन्हें नमन किया और कहा कि उन्होंने अपनी उत्कृष्ट कला कौशल से सम्पूर्ण विश्व में अपना एवं भारत देश का मान बढ़ाया ।
विश्व स्वास्थ्य दिवस में सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं नि:शुल्क टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, एम्बूलेन्स, आयुष्मान कार्ड द्वारा पाँच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा सभी सरकारी आस्पतालो,शासन द्वारा चयनित प्राइवेट अस्पतालों में कराये जाने की सराहना की बात कही । उपाध्यक्ष राज कुमार ने मनुष्य का स्वस्थ्य शरीर होने को उसका सबसे बड़ा धन बताया ।
बैठक समापन के पश्चात मन्दिर परिसर में उपस्थित सभी लोगों ने मन्दिर के निर्धारित समयानुसार आरती पूजा-पाठ सम्पन्न कर भगवान को प्रसाद का भोग लगाया एवं उपस्थित सभी श्रृद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया ।
इस मौके पर प्रबन्धक धर्मेन्द्र मिश्र,उप प्रबन्धक हिमाँशू गुप्ता अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष राज कुमार,सचिव अनुराग मिश्रा, लेखा निरीक्षक सात्विक शुक्ला, शार्विल शुक्ला, नीता शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी एवं श्रृद्धालु उपस्थित रहे ।