
जगम्मनपुर, जालौन । जनपद जालौन के प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं वरिष्ठ पत्रकार पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी ने आज 08 अप्रैल को सुबह लगभग 10:30 बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में अपने जीवन की अंतिम सांस ली ।
जनपद जालौन के प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं वरिष्ठ पत्रकार पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी कई माह से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे थे । उनकी उच्चस्तरीय चिकित्सा दिल्ली बैंगलोर जैसे बड़े शहरों के नामचीन चिकित्सालयों में चल रही थी । आज मंगलवार की सुबह लगभग 10:30 बजे उन्होंने अपने गृह जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में अपने जीवन की अंतिम सांस लेकर इस जगत को अलविदा कह दिया ।
श्री द्विवेदी के निधन की सूचना पाकर संपूर्ण जनपद के शिक्षा क्षेत्र व पत्रकार जगत सहित आम जनमानस में शोक की लहर व्याप्त हो गई है ।
वही शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बोलती खबरें समाचार पत्र के सम्पादक अरुण कुमार हरदैनिया, कानूनी सलाहकार अमित कुमार ‘देव’, अनूप कुमार, रमाशंकर, राकेश कुमार, रजत कुमार गुप्ता व अन्य पत्रकारों ने शोक जताया ।