
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी तहसील के साई ग्राम पंचायत के चौडगरा गाँधी नगर में चोक नालियों के उफनाये कीचड़ से ऊबकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा । स्थानीय बाशिंदों ने सड़क में उतरकर प्रदर्शन किया । कहा की बजबजाती नालियों के कारण बिमारियाँ फैल रही है । दर्जनों लोगो को बुखार,खासी व अन्य समस्याएँ हो रही है । नालियों का कीचड़युक्त पानी सड़क में भरा है और घरों में घुस रहा है । शिकायत के बाद भी प्रधान ने अनसुना कर दिया है ।
बताते चले की चौडगरा के गाँधी नगर मोहल्ले में 50 घर है । दो मुख्य गलिया है । दोनों गलियों में दोनों ओर नाली बनी हुई है ।जल निकासी का समुचित प्रबंध न होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई । एक महीने से परेशान ग्रामीण उस समय सड़क में उतर आये जब नालियों का उफनाता पानी घरों में घुसने लगा । लोगो के शौचालयो के टैंक में नालियों का पानी भर गया है । दुर्गन्ध और कीचड़ से लोगो का जीना दुश्वार हो गया है ।
ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया की सफाईकर्मी को भेजकर नालियों को साफ कराया जा रहा है । इससे एक साल पूर्व समस्या थी तो दोनों गलियों में इंटरलाॅकिंग और नाली निर्माण कार्य कराया गया था ।आधा सैकडा घरों की बस्ती है पर जलबहाव नही है । इसीलिए जलभराव हो रहा है ।
स्थानीय ग्रामीण विजयलक्ष्मी सिंह बबीता गुप्ता मीरा देवी राधा पुष्पा शांति ममता राहुल पाल माया गया साहू सूर्यपाल बुधराज साहू इंद्र जीत प्रजापति अजय सूरज गुप्ता,श्रीराम,देवेंद्र गौड़ आदि ने बताया की एक घर के शौचालय के टैंक के कारण ये समस्या बनी हुई ।
सड़क में नाली के बीच टैंक की उचाई से बनी नही बहता है अगर उसे सही करा दिया जाए तो समस्या हल हो सकती है । महिलाओ ने कहा की शनिवार को समाधान दिवस पर तहसील में समस्या को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा ।