
बिन्दकी/फतेहपुर । दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल आठ लोग घायल हो गए । सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दकी कुंवरपुर मार्ग में शुक्रवार की सुबह दो भाई को में तेज टक्कर हो गई । जिसके चलते एक बाइक में सवार बुधिया देवी उम्र लगभग 60 वर्ष पत्नी विजय बहादुर निवासी रारी खुर्द कोतवाली बिन्दकी फतेहपुर तथा उनके पुत्र पवन कुमार उम्र 26 वर्ष घायल हो गए । घायल मां बेटा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
चिकित्सक ने बुधिया देवी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया । उधर बिंदकी महारहा मार्ग में शुक्रवार की शाम को दो बाईकों को में तेज टक्कर हो गई । जिसमें एक बाइक में सवार विकास उम्र 25 वर्ष पुत्र रामकरण अजब सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र अमर सिंह तथा कुलदीप उम्र 18 वर्ष पुत्र गया प्रसाद तीनों निवासी महरहा थाना कल्याणपुर फतेहपुर तथा दूसरी बाइक में सवार शैलेंद्र 29 स्वर पुत्र बंशी लाल निवासी बिठूर थाना चौबेपुर जनपद कानपुर सुरेंद्र उम्र 30 वर्ष पुत्र रामदयाल निवासी ममरेजपुर थाना कल्याणपुर तथा सुरेंद्र का 10 वर्षी पुत्र मयंक कुमार घायल हो गए । सभी 6 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया । जिसमें विकास अजब सिंह तथा कुलदीप की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया ।