
बिन्दकी/फतेहपुर । तहसील बिन्दकी में बार एसोसिएशन चुनाव 2025 का चुनावी समागम की घोषणा हो गई है 5 मई को वोटिंग है । अध्यक्ष और महामंत्री के सारे प्रत्याशी वोटों के गठजोड़ में लगे हुए हैं । शांत मतदाता किसको इस चुनाव में अपना मत करते हैं । ये तो 5 मई को ही मालूम होगा । लेकिन देखा जाए तो अब चुनाव योग्यता के आधार पर नहीं होता है,होता है तो सिर्फ प्रतिष्ठा का चुनाव रह गया है । अब चुनावी आधार ऐसा हो गया है जहां बहुत से अधिवक्ताओं को कई योजनाओं से वंचित रहना पड़ता है । लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा ।
महामंत्री पद पर चुनाव लड़ रहे सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि तहसील बिन्दकी का अधिवक्ता संघ चुनाव 2025 में मेरा अपना विजन यह है कि अधिवक्ताओं की मूलभूत सुविधाओं का सुधार उनकी पहली प्राथमिकता होगी । उन्होंने बताया कि पानी, सफाई और आवागमन जैसी बुनियादी समस्याएं जो भी हैं उन समस्याओं के स्थायी समाधान का वादा किया है ।
न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर देते हुए तिवारी जी ने कार्यस्थल के माहौल में सुधार की बात कही । बढ़ती संख्या में जूनियर अधिवक्ताओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया ।
अधिवक्ता शिष्टाचार और प्रशिक्षण के लिए मासिक सेमिनार आयोजित करने की योजना है । इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता और सेवानिवृत्त न्यायाधीश मार्गदर्शन देंगे । तिवारी ने वकालत के शिष्टाचार,न्यायालय में व्यवहार और वादकारियों से बातचीत जैसे विषयों पर प्रशिक्षण देने का संकल्प लिया है ।
अधिवक्ताओं की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की बात कही। उनका मानना है कि सामाजिक न्याय की अगुवाई करने वाले अधिवक्ताओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए ।
चुनाव जीतने के बाद प्राथमिक कार्य के लिए सुनील कुमार तिवारी ने अपनी जीत के बाद दो प्रमुख कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही । पहली, युवा अधिवक्ताओं के लिए मानसिकता में बदलाव लाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू करना । दूसरी, आर्थिक रूप से कमजोर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और वित्तीय सहायता की व्यवस्था करना ।