
बिन्दकी फतेहपुर । जनपद फतेहपुर की तहसील बिन्दकी में अधिवक्ता संघ चुनाव का डंका बज चुका है । चुनाव तारीखों का भी ऐलान हो गया है । वही अध्यक्ष पद पर इस बार अश्वनी कुमार मिश्रा चुनाव मैदान में उतर गए हैं । उन्होंने दोनों सेटो पर पर्चा दाखिल कर दिया है । नामांकन के दौरान काफी संख्या में अधिवक्ता साथी मौजूद रहे ।
मिश्रा जी के बारे में जाने तो वह ग्राम खुरवा खेड़ा पोस्ट खजुहा के रहने वाले हैं और इनके पिता जगदीश प्रसाद मिश्रा बड़े ही सज्जन व्यक्ति थे और वह लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते थे इतने दयालु थे कि कभी भी किसी से कोई शिकवा शिकायत नहीं थी वैसे ही इनके बेटे अश्वनी कुमार मिश्रा है ।
अश्वनी जी का जीवन संघर्षों में बीता । लेकिन हौसला नहीं छोड़ा ,कड़ी मेहनत से वो अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए पढ़ाई पूरी की और 1992 में एलएलबी की डिग्री हासिल कर तहसील बिन्दकी में 1992 से वकालत शुरू कर दिया । धीरे धीरे उनका कद बढ़ता रहा और सम्मानित अधिवक्ता के रूप में जाने ,जाने लगे क्योंकि इनका निस्वार्थ भाव से काम अत्यंत प्रभावशाली रहा तभी 2018 में महामंत्री पद पर चुनाव मैदान में आए और जीत हासिल किया । अब वह यही श्रीधर राइस मील कुंवरपुर रोड बिन्दकी में ही रहते हैं और अगर अधिवक्ताओ ने मौका दिया तो बहुत सी योजनाओं का लाभ देने का काम करेंगे । नामांकन प्रक्रिया दाखिल करने के बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथी मौजूद रहे । जिसमें पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष राम करण चौहान, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर यादव, पूर्व महामंत्री राम नारायण अग्निहोत्री,रामकरण सिंह, रामदीन कैथल,राजकमल,बृजेश बाजपेई महामंत्री कार्यकारी,महेंद्र सिंह यादव अध्यक्ष कार्यकारी,यशवंत सिंह परिहार,दीपक सिंह,अरविंद मिश्रा,पवन सिंह,अरुण बाजपेई,अमित सिंह,धर्मेंद्र तिवारी पूर्वमहामंत्री ,सूरज सिंह,राम सिंह यादव,चरण सिंह यादव,सुरेंद्र पाल यादव और प्रकाश पांडे के अलावा अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे ।