जहानाबाद/फतेहपुर । जहानाबाद थाना क्षेत्र के गाँव जवाहरपुर में रील बनाने की सनक में अंधा हुआ युवक हनुमान जी प्रतिमा को पैरों से रौंदने का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल करने पर पुलिस ने उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है ।
थाना क्षेत्र के कृपालपुर के मजरे जवाहरपुर निवासी पंकज जाटव रिंद नदी के समीप स्थित हनुमान जी की प्रतिमा को पैरों से रौदने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया ।
हलांकि वायरल वीडियो का समाचार पत्र पुष्टि नहीं कर रहा है ।जिसमें वायरल वीडियो मे रिंद नदी के किनारे खुले जगह पर रखे हनुमान जी की प्रतिमा पर पैरों से रौदते हुये युवक दिखाई दे रहा है । सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लेकर उसे घर से गिरफ्तार कर लिया । थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया पंकज जाटव के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है । जहाँ से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है ।
