
फतेहपुर । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना द्वारा जिला होम्योपैथिक कार्यालय एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जिला होम्योपैथिक अधिकारी से परिसर में संचालित ओपीडी एवं उपलब्ध दवाओं के स्टॉक से संबंधित जानकारी प्राप्त की तत्पश्चा त सामाजकल्याण कार्यालय में सभी पटल के बारे में जानकारी प्राप्त की और समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए की विभाग द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं की नियमित समीक्षा करें ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo राजीव नयन गिरी,अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व डॉo अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप उपस्थित रहे ।