
सांप के डसने का वीडियो वायरल
मेरठ/उत्तर प्रदेश । इस मामले से में जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ । जिसमें दिखा कि सांप के डसने से मेरठ निवासी अमित (25) की मौत हो गई ये वीडियो रविवार सुबह तेजी से वायरल हुआ । जिसे देखकर कोई भी यकीन कर लेगा । लेकिन असल में इस वीडियो के पीछे की हकीकत कुछ और थी । वीडियो में देखा जा सकता है । अमित (25) का शव पड़ा बिस्तर पर पड़ा है और एक सांप उसे बार बार डस रहा है ।
पुलिस ने कैसे सुलझाई हत्या की गुत्थी
पोस्टमोर्टम रिपोर्ट पाकर मेरठ पुलिस एक्शन में आई और पुलिस ने लोगों के शक के आधार पर मृतक अमित की पत्नी रविता को हिरासत में लेकर पूछताछ की । तब जाकर मृतक की पत्नी रविता ने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की है । शनिवार रात दोनों ने मिलकर पहले सोते हुए अमित का गला घोटा,फिर उसके बिस्तर पर एक सांप छोड़ दिया । खुद को बचाने के लिए, सांप के डसने से अमित की मौत की झूठी खबर फैला दी ।
मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबर पुर का निवासी 25 वर्षीय अमित मजदूरी का काम करता था और शनिवार को रात भी मजदूरी से लौट कर खाना खाकर अपने बिस्तर पर सो गया था । रविवार सुबह जब अमित को सांप के डसने की सूचना फैली तो गांव के लोग जमा हो गए । पड़ोस के गांव से एक सपेरे को बुलवाकर सांप को पकड़वाया गया । सूचना पर पुलिस भी पहुंची । पहले तो नेचुरल डेथ मान कर बिना FIR बिना PM अमित का अंतिम संस्कार करने की बात उठी,लेकिन पुलिस ने कोई रिस्क लिए बिना अमित का PM करना बेहतर समझा और रिपोर्ट ने इस हत्या कांड की अनोखी साजिश की कलई खोल कर रख दी ।