
फतेहपुर : सर्व फार ह्यूमैनिटी व जीत वेलफेयर सोसायटी ने रक्तदान कर एक जरुरतमंद को जीवनदान दिया । एक एमरजेंसी केस में मरीज नेहा मौर्या पत्नी जय नरायण मौर्या पता ग्राम सुजानीपुर पोस्ट खागा जिला फतेहपुर मरीज के पैर में सडन है । जिसके कारण पैर से ब्लीडिंग हो रही है । मरीज का ज्यादा ब्लड निकल जाने के कारण मरीज को ब्लड की कमी हो गयी मरीज फतेहपुर मेडिकल सेंटर में एडमिट है मरीज को 1 यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता है । मरीज के पास अन्य ब्लड ग्रुप के लोग थे लेकिन ए पॉजिटिव नही था तभी श्याम ब्लड बैंक से लैब टेक्नीशियन प्रवीण जी की कॉल सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास आयी उन्होंने मरीज की परेशानी बताई केस वेरिफाई करके सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया । सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के एक्टिव मेंबर व जीत वेलफेयर सोसायटी के जीतेश जो कि चित्रांश नगर के निवासी है । तुरंत ए पॉजिटिव रक्तदान के लिए तैयार हो गए और तुरंत श्याम ब्लड बैंक में पहुच कर अपना ए पॉजिटिव रक्तदान किया टीम से प्रभावित होकर मरीज के अटेंडर राज रंजन ने भी श्याम ब्लड बैंक मे रक्तदान किया और सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को अपना डोनर कार्ड उपलब्ध करवाया जिससे टीम समय पर किसी जरूरतमंद की मदद कर सके ।
टीम से गुरमीत सिंह,ब्लड बैंक से प्रवीण प्रसून व मरीज के अटेंडर जीतेन्द्र व राज रंजन उपस्थित रहे ।