
– हमेशा समाजवादी पार्टी की विचारधाराओं से प्रेरित रहे और आज जन जन तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं ।
– जबसे राजनीति में आये हैं तब से हमेशा से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को मानते हैं अपना आदर्श ।
– बचपन बहुत ही गंभीर परिस्थितियों से भरा हुआ था जो विचार करने पर व्यथित कर देने वाला था ।
– शिक्षा में भी अव्वल रहे लेकिन पैसों की हताशा ने तोड़ दिया लेकिन पिता के संघर्षों ने बेहतर शिक्षा दीक्षा ग्रहण करायी और बी कॉम की डिग्री हासिल की ।
– बड़े होने के बाद अपने बिजनेस को देश के कोने कोने तक पहुँचाया ,लेकिन अपने गाँव क्षेत्र की मिट्टी नही भूले और अपने गांव और बिन्दकी में जरूर रहे ।
उप सम्पादक अमित कुमार ‘देव’
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) : जीवन संघर्ष,परिश्रमी,सफलता और कर्तव्य बोध से बहुत कुछ सीखा जा सकता है ।
आज कल की राजनीति बहुत ही क्रांतिकारी हो चुकी है पक्ष विपक्ष में एक दूसरे के प्रति हार जीत का जो द्वंद्व होता है वो अत्यंत रोचक होता है । रोमांच से भरा हुआ होता है । प्रतिद्वंदीओं में लड़ाई युद्ध की भाँति होती है । भारत देश का चुनावी रण विश्व में अपनी एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है वो समय क्या था लेकिन आज का कुछ और हो गया है ।
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव_2022 का चुनावी बिगुल फूंक चुका है । जिस कारण इन राज्यों में भारतीय निर्वाचन आयोग (चुनाव आयोग) ने आचार संहिता लागू कर दी है और इस चुनाव में चुनाव आयोग व देश में कोरोना की महामारी के बीच कोविड गाइड लाइन का सख्त पहरा भी लगा हुआ है । प्रदेश में सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है जहाँ चुनावी घमासान युद्ध के बीच चुनावी माहौल बहुत ही दिलचस्प होता है ।
आज हम बात कर रहे हैं समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी 239_विधानसभा बिन्दकी से जीतू उत्तम पटेल की ।
हमारे संवाददाता से रूबरू हुए जीतू उत्तम पटेल । जिनके जीवन के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने अपना जीवन हमारे संवाददाता को बताया ………..
बहुत ही परिश्रमी,उदार,दयावान व संघर्षशील विचारधाराओं के व्यक्ति है । जिसकी पहचान उसकी सहनशीलता है । जो पहले खुद पहल करता है । जिस कारण बहुत ही सहजता के साथ राजनीतिक जीवन को चुना और आगे बढ़ते हुए लोगो के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे हैं । अपनी बेहतर कार्यशैली से अपनी एक अलग पहचान बना ली और लोगो के दिलो में बसते चले गए । आज लोगो के दिलों में समाजवादी पार्टी विचारधाराओं की पहचान की मुहर लगा दी । उससे बड़ी बात यह है कि लोगो के साथ साथ अपने समाज को सहजता के साथ स्वीकार कर आगे बढ़ाते चले गए । जोकि वैश्विक राजनीति के अलावा विधानसभा चुनाव में भी कूटनीतिक एवं रणनीतिक विजय की परिचायक बनते चले जा रहे है जो विपक्षी दलों के लिए खतरा बढ़ रहा है ।
बिन्दकी विधानसभा क्षेत्र के लिए जीतू उत्तम पटेल की यह नई पहचान इसलिए भी विशेष हो जाती है क्योंकि उसे यह पहचान उसकी काबिलियत और संघर्षों ने दी है एक ऐसे नेता ने जिसके जीवन की शुरुआत बेहद साधारण और मानसिक संघर्षों से भरा हुआ था । जिसका जन्म किसी राजनैतिक परिवार में नहीं हुआ । जिसका केवल बचपन ही नहीं पूरा राजनैतिक जीवन ही संघर्षपूर्ण रहा । एक किसान के यहाँ जीतू उत्तम पटेल का जन्म हुआ जिसके पिता स्वर्गीय जिया लाल उत्तम है इन्होंने परिश्रम के साथ अपने बच्चों का पालन पोषण कर उन्हें क़ाबिल बनाया ।
बचपन और शैक्षिक योग्यता के बारे में जाने .….
जीतू उत्तम पटेल का बचपन बहुत ही पीड़ादायक रहा कभी खाने के लिए कुछ नहीं होता था तो कभी भोजन भी नहीं मिला लेकिन ईश्वर के शरण में रहते हुए बचपन से बड़े हुए और जनपद फतेहपुर की तहसील बिन्दकी से 1-7 तक की शिक्षा दीक्षा ग्रहण की इसके बाद 8 से लेकर बी कॉम की पढ़ाई जिला फतेहपुर से की । हाईस्कूल की परीक्षा 1985 में,इंटर की परीक्षा 1987 में,बीकॉम की परीक्षा 1988-91 में उत्तीर्ण की । पढ़ाई में हमेशा से बहुत अव्वल रहे । कभी किसी से कोई बैर नही था सिर्फ एक कुशल नेतृत्व का व्यवहार रहा ।
राजनीतिक जीवन के बारे में…..….
इनका राजनीतिक जीवन बहुत ही सरल था और लोगों में मानवता का प्रतीक बने रहे सभी समाज को लेकर चलें और हर समाज में आपसी भाईचारे का संदेश देते रहे लोगों के प्रति जुड़ाव की भावना दिखाते रहे । जिससे सामाजिक तजुर्बे में बहुत ही निपुण हो चुके थे उनका राजनैतिक जीवन में हमेशा संकल्पित और दूरदर्शी रहा । 2007 में इनका राजनैतिक कैरियर की शुरुआत समाजवादी पार्टी से हुई और तब से लेकर अभी तक अपना जीवन समाजवादी पार्टी में समाहित कर दिया है । समाजवादी पार्टी में सक्रिय भूमिका में रहने के साथ-साथ कुर्मी समाज की भलाई को देखते हुए कुर्मी समाज संगठन की नींव रखी । इन्होंने 2012 में अखिल भारतीय सर्वजन कुर्मी जनसभा समाज संगठन की नींव रखी । इसके बाद बेहतर कार्यप्रणाली को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने इन्हें महाराष्ट्र राज्य का प्रदेश सचिव नियुक्त किया और आज अपने गांव में विधानसभा बिन्दकी 239 से चुनाव लड़ने का फैसला किया है उसके बाद विधानसभा में खुशी की लहर दौड़ गई है जनता जनार्धन का पूर्ण रूप से सहयोग मिल रहा है ।
राजनैतिक जीवन में इन नेताओं को अपना गुरु और आदर्श माना …..
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को अपना गुरु और आदर्श मानने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी को अपना सम्पूर्ण जीवन बना लिया है । इसके साथ साथ समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र राज्य के प्रदेश अध्यक्ष आबू असिम आज़मी का संरक्षण प्राप्त है । इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ,अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोने लाल पटेल और समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को अपना राजनैतिक स्वामी माना । इस समय जीतू उत्तम का बिजनेस बिन्दकी,फतेहपुर और मुम्बई में संचालित है ।
यह यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों में बिन्दकी के सर्वांगीण विकास के लिए एक बेहतरीन प्रत्याशी के रूप में महत्वपूर्ण विकल्प है ।