
कानपुर । उत्तर प्रदेश सरकार आठ साल बेमिसाल के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव चलो अभियान की शुरुआत की । सरसौल ब्लाक प्रमुख डॉ. विजय रत्ना सिंह तोमर के नेतृत्व में कानपुर के पुरवामीर अंडर पास से रैली का शुभारंभ किया गया ।
यह रैली पुरवामीर गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांव के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के संपन्न हुई । इस दौरान ब्लाक प्रमुख डॉ. विजय रत्ना सिंह तोमर व ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष रोहित सिंह तोमर ने सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया । वही आठ साल में होने वाले कार्यो की जानकारी दी ।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले जंगलराज कायम था । लेकिन 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है । आज उत्तर प्रदेश को विकास के इंजन के नाम से जाना जाता है । केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ और सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है ।
उन्होंने कहा कि गांव-गांव जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल लोगों को मिल रहा है । कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया । इस दौरान गांव के बुजुर्ग पुरुष व महिलाओं को सम्मानित किया गया । इस रैली में सैकडों की संख्या महिलाएं व पुरुष शामिल रहीं । इस दौरान रोहित सिंह तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर जितेंद्र प्रताप सिंह ग्राम प्रधान पुरवामीर, शिवम सिंह गौर,अखिलेश चिक्कू सिंह,अवस्थी,अमन सिंह चौहान,अनीता, गुप्ता ,सुषमा देवी,कपुरा,लज्जावती,अरुणा सिंह,रन्नोदेवी आदि लोग मौजूद रहे ।