
फतेहपुर : फतेहपुर आवास विकास में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई ।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया । वहीं अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिलाध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव ने कायस्थ बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद एक ऐसे युवा थे जिन्होंने युवाओं को सोचने पर मजबूर कर दिया की युवा चाहे तो कुछ भी कर सकता है । समाज की दिशा और दशा दोनों बदल सकता है । यही कारण है की स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन गए ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने कहा की स्वामी विवेकानंद के कार्यों से युवा कायस्थों को सीख लेनी चाहिए और उनके बताए गए रास्ते पर चलकर युवा सोच के बदौलत अपने को स्थापित भी कर सकते हैं ।
इस अवसर पर चित्रांश महासभा के युवा जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, युवा महामंत्री राम जी श्रीवास्तव, युवा उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, श्यामसुंदर श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव सहित तमाम अन्य कायस्थ बंधु मौजूद रहे। वही गोष्ठी का संचालन चित्रांश महासभा के युवा जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने किया ।