
कानपुर । कमिश्नरेट के थाना महाराजपुर क्षेत्र में एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है । सरसौल के नवोदय ओवरब्रिज के पास से सूरज ठाकुर और उसके तीन साथियों ने शैलेश नाम के युवक का अपहरण कर लिया ।
आरोपियों ने शैलेश को गाड़ी में बंधक बना कर मारपीट भी की । मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने युवक को रोका फिर गुंडा टैक्स मांगा युवक ने मना किया तो अपहरण कर फिरौती मांग लिया आरोपियों ने पीड़ित के मोबाइल से उसके भाई शैलेंद्र को फोन किया। आरोपियों ने एक लाख रुपये की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी भी दी । घर वालों ने डर के मारे शिवम और विवेक को 30 हजार रुपये दे दिए ।
वही जब सरसौल पुलिस को किसकी सूचना मिली तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शैलेश को सकुशल मुक्त करा लिया वही सरसौल निवासी इकबाल बहादुर की जनरेटर मरम्मत की दुकान है । इकबाल के ने बताया कि उनका छोटा बेटा शैलेश मंगलवार को किसी काम से प्रेमपुर गया था और वहां से वापस नगरा स्थित घर लौट रहा था । नवोदय पुल के पास सूरज ठाकुर ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार से पहुंचा और उसने बेटे शैलेश को रोक लिया । उससे गुंडा टैक्स एक लाख रुपए की मांग करने लगे। बेटे ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे जबरदस्ती कार में अपहरण कर ले गए ।
वही डीसीपी पूर्व श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने बिना समय गवांए तुरन्त मामले में एफआईआर दर्ज की और एक टीम पीड़ितों को साथ लेकर नवोदय पुल के पास बताए ठिकाने पर पहुंच गई ।
वहां पर घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । वही महाराजपुर पुलिस ने जब आरोपी सूरत से पूछताछ की तो उसने कहा कि मुझसे कोई मतलब नहीं मैं बर्थडे में था भइया । उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया । लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद अपहरण का सारा खुलासा कर दिया । इस घटना में महाराजपुर पुलिस ने थरेपाह नर्वल निवासी सूरज ठाकुर, नर्वल निवासी शिवम, बड़ागांव निवासी विवेक यादव और अलीनगर चन्दौली निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपियों ने घटना के लिए जिस वाहन का प्रयोग किया था उसकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है । वही आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है ।