
बिन्दकी/फतेहपुर । तहसील बिन्दकी में आदर्श बार एसोसिएशन का चुनावी समर शुरू हो गया है । इस बार अध्यक्ष महामंत्री पद के चुनाव में काटें कि टक्कर देखने को मिलेगी । अध्यक्ष पद पर चार तो महामंत्री पद पर 3 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं । अध्यक्ष पद पर तीन ब्राम्हण और एक ओबीसी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं ।
वही महामंत्री पद पर एक ब्राम्हण,एक एससी व एक क्षत्रिय चुनाव मैदान पर हैं,महामंत्री पद पर सुनील कुमार तिवारी के चुनावी मैदान पर आ जाने से महामंत्री पद के अन्य प्रत्याशियों में खलबली मच गई है ।
प्रथम दृष्टता देखा जाए तो तिवारी जी ललौली रोड बिन्दकी के निवासी हैं और मन्नी लाल के बेटे हैं । जो बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं ।
प्रारम्भिक शिक्षा 1985 में,हाईस्कूल 1995 में इंटरमीडिएट परीक्षा 1997 में पूर्ण की इसके बाद बी ए 2000 में और फिर एलएलबी 2007 में पूर्ण कर तहसील बिन्दकी में 2007 से ही अपनी वकालत शुरू कर दी,निस्वार्थ सेवा भाव ही तिवारी जी का पहला अधिकार है । बहुत से मुवक्किल को बिना जाने पहचाने ही उनकी मदद निस्वार्थ भाव से कर देते हैं तो ऐसा व्यक्तित्व रखने वाले व्यक्ति के साथ अगर अधिवक्ता साथी मौका देते हैं तो निश्चय ही बहुत कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा ।
सुनील कुमार तिवारी जी ने कहा कि वह लंबे समय से विधि पेशा से जुड़े हैं । उनका लक्ष्य लोकतंत्र की स्थापना,पारदर्शिता और आय -व्यय में पारदर्शिता,बार एवं अधिवक्ताओं की प्रतिष्ठा आदि मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतर रहा हूं । हाजिरी सिस्टम को दुरूस्त कर लाभुकों को वाजिब हक दिलाएंगे ।