
फतेहपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई । उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व में चर्चा की गई और उनको महापुरुष बताया ।
आज बुधवार को नगर के फरीदपुर मोड़ स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कोषाध्यक्ष अमन सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विद्वान तथा महापुरुष थे और उन्होंने समाज के लिए अपना पूरा जीवन अर्पण किया उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा । आज हम उनकी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहे हैं ।
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री अपूर्व भदौरिया के अलावा तहसील संयोजक हर्ष सिंह सह संयोजक उज्जवल नगर मंत्री वैश्णवी सोनकर विभाग छात्रा प्रमुख प्राची श्रीवास्तव नगर सह मंत्री स्नेहा देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
सभी मौजूद लोगों ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें महान बताया ।