
बिन्दकी/फतेहपुर । कुछ दिन पहले मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी । मौत के बाद मां देवी परिसर में पीपल के पेड़ के नीचे स्नान और पूजा का कार्यक्रम चल रहा था तभी तेज हवा के कारण पीपल के पेड़ में छत्ता में बैठी मधुमक्खियां उड़ पड़ी । और पीपल के पेड़ के नीचे बैठे लोगों पर हमला कर दिया । मधुमक्खियां के हमले से हड़कंप मच गया । लोग जान बचाकर घरों की ओर भागे लेकिन मधुमक्खियां ने लगभग 500 मीटर दूर लोगों के घरों तक दौड़ा-दौड़ा कर काटा किसी तरह लोग जान बचाकर भागे 10 लोग घायल हुए दिन में चार गंभीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।
बिन्दकी नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही के शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे पीपल के पेड़ के नीचे मां देवी के दरबार में पूजा स्नान करते-2 समय तेज हवा के कारण अचानक मधुमक्खियां ने हमला कर दिया ।
मधुमक्खियां के हमले से शीलू सविता उम्र 40 वर्ष पुत्र ननकऊ उर्फ संतोष,ऋतिक उम्र 26 वर्ष पुत्र मुन्नू बाबू,राहुल द्विवेदी उम्र 39 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मदन किशोर, रविकांत द्विवेदी उम्र 62 वर्ष पुत्र गिरधर प्रसाद, अखिलेश द्विवेदी उम्र 30 वर्ष, श्याम करण द्विवेदी उम्र 56 वर्ष,कौशिक उम्र 25 वर्ष,अनुज उम्र 20 वर्ष, गया प्रसाद उम्र 50 वर्ष तथा सेखर उम्र 22 वर्ष सभी निवासी मोहल्ला हजरतपुर ठठराही कस्बा बिन्दकी कोतवाली घायल हो गए ।
गंभीर घायल शिरूर सविता ऋतिक राहुल द्विवेदी तथा रविकांत द्विवेदी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
इस मामले में राहुल द्विवेदी ने बताया कि हमारे परिवार के मुन्नू द्विवेदी की दुर्घटना में बुधवार को मौत हो गई थी । जिसके चलते शनिवार की सुबह मोहल्ले के मां देवी में पीपल के पेड़ के नीचे स्नान और पूजा किया जा रहा था इस समय हवा के चलते पीपल के पेड़ में बैठी मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिसके चलते हम लोग जान बचाकर भागे इस मामले में 10 लोग घायल हुए उन्होंने बताया कि मधुमक्खियां ने लगभग 500 मीटर दूर घर तक लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा किसी तरह लोग जान बचाकर भागे । बताया कि मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई है ।