
फतेहपुर । खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र फतेहपुर/ बिन्दकी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु जनपद के परिषदीय,मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में छात्र /छात्राओं के नवीन नामांकन की कार्यवाही गतिमान है । जिसमें प्रायः यह देखा जाता है कि कतिपय अभिभावकों द्वारा बिना सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त किये अमान्य विद्यालयों में अपने पाल्य का दाखिला करा देते हैं और बाद में उनके द्वारा अनेक प्रकार की शिकायतें की जाती है ।
अतः उक्त के सम्बन्ध में अभिभावको से विशेष अपील की जाती है कि वह अपने पाल्य के दाखिला से पूर्व पहले सम्बन्धित विद्यालय की भली भाँति जानकारी प्राप्त कर ले कि वह विद्यालय मान्यता प्राप्त है अथवा नहीं,तदोपरान्त ही दाखिला आदि की कार्यवाही करें । जनपद में बहुतायत मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित है । अपनी सुविधानुसार परिषदीय,सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही अपने पाल्या का दाखिला दिलाये । उपरोक्त के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु सक्षम अधिकारी/कार्यालय रो प्राप्त कर सकते है ।