
बिन्दकी/फतेहपुर । बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी । जबकि दूसरे की मौत इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में हुई पुलिस ने दूसरे मृतक युवक के शव को मंगलवार की सुबह कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताते चलें कि कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर बांदा सागर मार्ग में जोनिहा कस्बे के समीप गैस गोदाम के निकट एक दिन पहले सोमवार की देर शाम करीब 6:00 बजे दो बाइकों में तेज टक्कर हो गई थी । जिसमें एक बाइक में सवार युवक बुधराज उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र महंगू निवासी दरियापुर कोतवाली बिन्दकी जनपद फतेहपुर की मौके पर मौत हो गई थी ।
वहीं दूसरी बाइक में सवार युवक अमन पुत्र अलाउद्दीन निवासी कोरवा कोतवाली बिन्दकी फतेहपुर को प्राथमिक उपचार बाद गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी से हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर किया गया था । सोमवार की देर रात को दूसरे युवक अमन पुत्र अलाउद्दीन की भी कानपुर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई ।
मामले की जानकारी होने पर मंगलवार की सुबह 9:00 बजे पुलिस कोरवा गांव पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों में कोहराम मचा रहा पूरे गांव में शोक का माहौल छाया रहा ।