
फतेहपुर । प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि 25 अप्रैल 2025 को प्रातः 11.00 से 3.00 बजे तक नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है । रोजगार मेले में मारूती सुजकी गुंजरात के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से प्रशिक्षार्थियों का चयन किया जायेगा । इस मेंले में आई०टी०आई० उत्तीर्ण फिटर, टर्नर, वेल्डर इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक,मोटर मैकेनिक,ट्रैक्टर मेकेनिक, वायरमैन व्यवसाय के प्रशिक्षार्थी प्रतिभाग कर सकते है ।