
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 14 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक 15 दिवसीय भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के निर्देश के क्रम में आज डॉ० बी आर अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गुलशन सक्सेना के अध्यक्षता में डॉ० भीमराव अंबेडकर जयंती को बड़े ही श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें प्राचार्य महोदय प्राध्यापक गण कर्मचारी गण एवं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इस समारोह की शुरुआत महा विद्यालय प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा अंबेडकर जी की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।
इस अवसर पर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता एवं नाटक का आयोजन किया गया । जिसमें रिफत जहां, जैनब खान ,जुबेदा, फरहीन ,अलीशा, आंचल,राबिया मंसूरी आदि छात्राओं ने संविधान के अधिकारों के बारे में लोगों को नाटक के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया । साथ ही साथ पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी देवी ने प्रथम स्थान, अर्चना ने द्वितीय स्थान तथा काजल देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । यह कार्यक्रम गृह विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य ने डॉ. अंबेडकर के जीवन उनके संघर्ष शिक्षा में योगदान तथा सामाजिक समानता हेतु किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति ने किया । वही इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।