
फतेहपुर । जिले के बिन्दकी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को बड़ा हादसा हुआ । हादसा में औंग थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव के पास ओवरब्रिज पर खड़ी डीसीएम में रोडवेज बस टकरा गई । वही हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । बस में सवार लगभग 35 यात्रियों में से 10 लोग घायल हुए । बस ड्राइवर विमल अग्निहोत्री और क्लीनर प्रवीण शुक्ला को स्टेयरिंग में टकराने से सिर में गंभीर चोटें आईं । दोनों को एक निजी कार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज भेजा गया वही अन्य लोग निजी अस्पतालो में इलाज के लिए गए ।
मिली जानकारी के अनुसार ,खराब डीसीएम कानपुर से प्रयागराज वाली लेन में बिना किसी बैरिकेड के खड़ी थी । कानपुर से फतेहपुर जा रही 35 यात्रियों से भरी रोडवेज बस जैसे ही ओवरब्रिज पर पहुंची, डीसीएम से टकरा गई । यात्रियों का कहना है कि डीसीएम चलती हुई प्रतीत हो रही थी,जबकि वह खड़ी थी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम दूसरी लेन में जाकर ओवरब्रिज की साइड में टकरा गई ।
वही घटना के बाद से ही डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया । घटना के बाद 45 मिनट तक एंबुलेंस नहीं पहुंची । मामूली रूप से घायल यात्रियों को दूसरी बस से और गंभीर घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया । दुर्घटना की सूचना पाते ही औंग थाना पुलिस मौके पहुँची और राहत व बचाव का कार्य शुरू किया ।
इस बाबत थाना औंग प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया की डीसीएम को मौके पर पकड़ लिया गया । घायलो को अस्पतालो में व अन्य सवारियों को बस से भेजा गया है ।