
बिन्दकी/फतेहपुर । यूपी बोर्ड 10वीं में 90.11 फीसदी और यूपी बोर्ड इंटर में 81.15 फीसदी बच्चे पास हुए हैं । यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 25,98,560 स्टूडेंट्स ने दी थी । इसमें से कुल 21,08,774 छात्र पास हुए हैं । ओवरऑल पास प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा । इसमें से लड़कों की संख्या 13,87,263, पास हुए छात्रों की संख्या 10,62,616 और पास प्रतिशत 76.60 फीसदी रहा है । इसके अलावा लड़कियों की कुल संख्या 12,11,297 थी इसमें से 10,46,158 छात्राएं पास हुई हैं और पास प्रतिशत 86. 37 फीसदी रहा है । लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 9.77 फीसदी अधिक रहा है ।
वही आज माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जैसे ही यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ तो कॉलेज के छात्र – छात्राएं में खलबली मच गई लेकिन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज लंका रोड बिन्दकी जनपद फतेहपुर का परिणाम शत प्रतिशत रहा ।
इंटरमीडिएट में आमना खातून ने 500 में 454 अंक 90.8% से जिले में दसवाँ और विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया रियाजुद्दीन ने 443 अंक 88.6% से द्वितीय स्थान,आदित्य तिवारी ने 439 अंक 87.8% से तृतीय स्थान अंशिका ने 85.8 % से चतुर्थ स्थान, श्रेजल ने 85.8% से चतुर्थ स्थान तथा निशी उत्तम ने 423 अंक 84.6% से पंचम स्थान प्राप्त किया इंटर में परिणाम शत प्रतिशत रहा ।
हाईस्कूल में काव्या ने 600 में 573 अंक 95.5% अंक के साथ जिले में छठवाँ तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । शुभम पाल ने 566 अंक 94.33% के साथ द्वितीय स्थान,विदिशा सिंह चौहान ने 557 अंक 92.83% के साथ तृतीय स्थान,समीर मिश्र ने 554 अंक 92.33% के साथ चतुर्थ स्थान तथा शिवम ने 553 अंक 92.16 % के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया । हाईस्कूल का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा ।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने मेधावी छात्र छात्राओं फूल माला पहना कर मुंह मिठा कराया ।
प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने कहा कि उनके अनुशासित जीवन की झलक विद्यालय के बच्चों में स्पष्ट रूप से नजर आ रही है । उन्होंने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए विद्यालय एवं बच्चों को बधाई दी । प्रधानाचार्य ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की । कार्यक्रम में विद्यालय के टॉपर छात्र-छात्राओं को इसी प्रकार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर टॉपर बच्चों के अभिभावक, समस्त अध्यापक अध्यापिका के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे ।