
बिन्दकी/फतेहपुर । जनपद फतेहपुर की तहसील बिन्दकी में आदर्श बार एसोसिएशन_2025 का चुनावी आगाज शुरू हो गया है । इस बार अध्यक्ष महामंत्री पद के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की टक्कर देखने को मिलेगी ।
अध्यक्ष पद पर चार तो महामंत्री पद पर 3 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं । अध्यक्ष पद पर तीन ब्राम्हण और एक ओबीसी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं ।
वही महामंत्री पद पर एक ब्राम्हण ,एक एससी व एक क्षत्रिय चुनाव मैदान पर हैं, महामंत्री पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम के चुनावी मैदान पर आ जाने से अन्य प्रत्याशियों में संशय बन गया है क्योंकि सभी वर्गों के अधिवक्ता इनको अपना मत दें रहे हैं ।
अगर प्रथम दृष्टता देखा जाए तो लक्ष्मी सिंह गौतम गंगौली पोस्ट जाफरगंज तहसील बिन्दकी के निवासी हैं और स्वयंबर सिंह के बेटे हैं । इनके पिता बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और पेशे से एक किसान हैं । गौतम जी की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही पूरी किया । क्योंकि आवागमन का अभाव था, माध्यम परिवार से आते थे तो जीवन संघर्षों से भरा हुआ था ।
इन्होंने एलएलबी 1996 में पूर्ण कर तहसील बिन्दकी में 10 फरवरी 1998 से अपनी वकालत शुरू कर दी, निस्वार्थ सेवा भाव इनका प्रथम लक्ष्य था । बहुत से मुवक्किल दूर दूर से आते थे और सामाजिक कार्यों में बहुत रुचि रखते है तो ऐसी संवेदनशीलता रखने वाले व्यक्ति के साथ अगर अधिवक्ता साथी मौका देते हैं तो निश्चय ही बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा । इससे पहले 2023 में महामंत्री पद पर चुनाव लड़ा और महज 4 वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वी से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस बार फिर चुनावी मैदान में है और माहौल में कुछ और नया देखने को मिल रहा है ।
गौतम जी ने लंबे समय से वकालत पेशे से जुड़े हुए हैं । उनका लक्ष्य लोकतंत्र की स्थापना, पारदर्शिता और आय-व्यय में पारदर्शिता , बार एवं अधिवक्ताओं की प्रतिष्ठा, सम्मान आदि मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतर रहा हूं ।