
फतेहपुर । उप कृषि निदेशक फतेहपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत नेशनल प्रोजेक्ट ऑन स्वायल हेल्थ एण्ड फर्टीलिटी कार्यक्रम वर्ष 2025-26 में ग्राम-नसीरपुर बेलवारा,विकास खण्ड- तेलियानी,जनपद फतेहपुर में मृदा नमूना एकत्रीकरण द्वितीय अभियान के अन्तर्गत आज सत्येन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक एवं रंजीत कुमार चौरसिया,उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर,सुनील कुमार विश्वकर्मा,अध्यक्ष भूमि परीक्षण प्रयोगशाला,अजय सिंह,विषय वस्तु विशेषज्ञ सदर द्वारा मृदा नमूना एकत्रीकरण का कार्य संबंधित कर्मचारी के माध्यम से कराया गया है जिसमें कृषक चन्द्रभान सिंहएवं अन्य विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।
यह भी उल्लेख करना कि योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में जनपद को कृषकों के खेत से मृदा नमूना एकत्रीकरण किये जाने हेतु 13 विकास खण्डों में 260 ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए 26000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिसमें आज जनपद में प्रत्येक नामित कर्मचारियों द्वारा अभियान के दिन अपने से संबंधित ग्राम पंचायतों में मृदा नमूना एकत्रीकरण का कार्य किया जा रहा है । तृतीय चरण आगामी 29 अप्रैल 2025 एवं चौथा चरण 5 मई 2025 को चलाया जायेगा ।