
– आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता व एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की किया मांग
फतेहपुर । पहलगाम में क्रूर जघन्य घटना के विरोध में संयुक्त व्यापार मण्डल द्वारा फतेहपुर बन्द का ।
आवाह्नन किया गया जिसमें सम्मिलित समस्त सम्मानित प्रतिनिधियों ने आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद व्यापारी एकता जिंदाबाद के गगनभेदी नारो से पाकिस्तान को सन्देश दिया कि अब भारत की जनता ईट का जवाब पत्थर से देना जानती है ।
नगर भ्रमण जीटी रोड से प्रारम्भ हुआ व ज्वालागंज लोधीगंज चौक लालाबाजार पीलू तले मुराइन टोला पथरकटा सिविल लाइन आई टी आई रोड शादीपुर हरिहरगंज कलक्टरगंज देवीगंज राधानगर पिरनपुर पक्कातालाब लखनऊ बाईपास आबूनगर होते कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां राष्ट्रपति के नाम संबोधित निवेदनपत्र जिलाधिकारी को सौंपकर दिवंगत परिवारों को आर्थिक मदद व परिजनों के परिवार में से एक ।
व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग निवेदित की,भ्रमण में संयुक्त व्यापार मण्डल से किशन मेहरोत्रा प्रदीप । गर्ग वीरेन्द्र पाण्डेय,अनिल वर्मा,विनोद साहू,हंसराज सोनी,संजय श्रीवास्तव,मो इमरान,अभिषेक रायजादा,अनिल गौतम,संजीव अग्रवाल ,संजय गुप्ता, बृजेश सोनी ,विनोद गुप्ता ,शैलेन्द्र शरण सिम्पल, अभिनव यादव सहित भारी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधियों ने सहभागिता प्रस्तुत की ।