
बिन्दकी/फतेहपुर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौपा ।
जिसमें देश में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की मांग की गई कहा गया कि आतंकवादियों के पूरे समूह को नष्ट किया जाए ताकि पहलगाम जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ती न हो सके । पहलगाम की घटना में मौत का शिकार हुए लोगों को आर्थिक सहायता तथा सरकारी नौकरी भी देने की मांग की गई ।
बिन्दकी नगर के तहसील परिसर में रविवार को दिन में करीब 2बजे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह को सौंपा । जिसमें पहलगाम की घटना को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए देश में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की मांग की गई ।
कहा गया कि आतंकवादियों के समूह को पूरी तरह से नष्ट किया जाए ताकि भविष्य में कभी भी ऐसी घटना ना हो । कहां गया कि पूरा किसान सरकार के साथ है । मांग की गई की मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए । यह भी मांग की गई कि मृतकों के नाम पर रोड पार्क बनवाया जाए और प्रतिमा स्थापित की जाए ।
इस मौके पर यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह, मालवा ब्लॉक अध्यक्ष पुत्तन दुबे, खजुहा ब्लॉक अध्यक्ष अंगद सिंह के अलावा बऊवा सिंह परिहार, रामबरन मनोज सिंह समसुल शैलेंद्र परिहार कृपा शंकर दुबे सुखी राम, ऋतुराज लाल बहादुर सिंह महेंद्र सिंह शिवप्रसाद यादव राजू उर्फ बवंडर सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
इस मौके पर यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि 5 मई 2025 को थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत पहुर तिराहे के पास यूनियन की महापंचायत होगी जिसमें विभिन्न मुद्दे उठाए जाएंगे ।