
फतेहपुर /बिन्दकी : भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट की बैठक में बावन इमली शहीद स्मारक परिसर में 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाए जाने का निर्णय लिया गया और मौजूद लोगों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई । बैठक में आवारा मवेशियों से फसलों को हो रहे नुकसान सहित कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई तथा कहा गया कि यदि समस्याएं हल नहीं हुई तो यूनियन चुप बैठने वाला नहीं है । सड़कों पर उतर कर ईट ईट बजाने का काम करेगा ।
वही गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट की एक बैठक हुई । जिसमें तय किया गया कि 23 जनवरी को बिंदकी खजुहा मार्ग स्थित बावन इमली शहीद स्मारक में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाएगी । मौजूद लोगों को कार्यक्रम की अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई और कहा गया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक यूनियन के लोग शामिल हो इसके अलावा क्षेत्रीय लोगों को भी कार्यक्रम में लेकर आने का काम करें । यूनियन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने कहा कि आवारा मवेशियों के कारण फसलों का भारी नुकसान हो रहा है । यह मुद्दा लगातार यूनियन द्वारा उठाया जा रहा है । लेकिन शासन प्रशासन इस गंभीर समस्या को हल करने में पूरी तरह से नाकाम सिद्ध हो रहा है । उन्होंने कहा कि वरासत के मामले दर्ज नहीं किए जा रहे हैं । जिसके कारण लोग तहसील के चक्कर लगाते रहते हैं और साल भर परेशान रहते हैं ।
यूनियन के प्रयागराज मंडल अध्यक्ष अशोक उत्तम ने कहा कि बिंदकी से लेकर भवानीपुर तथा उसके आगे जोनिहा तथा ललौली कस्बे तक जगह-जगह सड़क में भारी गड्ढे हैं । वाहन तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है । दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन शासन प्रशासन ने लगातार अनदेखी की है । जिसको लेकर लोगों में नाराजगी का माहौल है । विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा तेजी से चलेगा उन्होंने कहा कि 11 वर्ष से बाईपास अधूरा है । जिसके कारण भी दुर्घटनाएं होती हैं ।नगर के अंदर जाम लगता है । इस मुद्दे को भी पूरे 5 साल गंभीरता से नहीं लिया गया । यह मुद्दा भी चुनाव में छाया रहेगा । इसके अलावा बेमौसम बारिश के कारण लाही सरसों चना मटर आदि फसलों का नुकसान हुआ है । सरकार इसका आकलन करा कर मुआवजा देने का काम करें ।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट के अनिल कुमार यदुनंदन आर्य मोहित अहमद अजीत उत्तम ममता देवी किशन कुमार रमाशंकर सूर्यवंशी शफी अहमद चीनियर अरुण कुमार नसरत सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।