
– परिजनों को यथा सम्भव सहयोग का दिया आश्वासन, शुभम की कुर्बानी व्यर्थ नही जाएगी,आतंकियों का सरकार करेगी सफाया
कानपुर । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी के पैतृक घर पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे । उन्होंने शुभम के चित्र पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।
वही दिनेश शर्मा ने परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि शुभम भारत का वीर सपूत था और उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी ।
भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है । अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर किया जा रहा है । वही 22 अप्रैल को कानपुर के सीमेंट कारोबारी संजय द्विवेदी के इकलौते बेटे शुभम पहलगाम में परिवार के साथ घूमने गए थे । वहां आतंकियों ने उन पर गोलियां चलाकर हत्या कर दी । इस घटना से कानपुर क्षेत्र में शोक की लहर है ।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पहलगाम में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है । उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि शुभम को न्याय जरूर मिलेगा ।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह और जिला मंत्री विनय मिश्रा ,रानू शुक्ला सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।