
फतेहपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ई० वी०एम०/वी०वी०पैट के वेयर हाउस के वाह्य निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई०वी० एम० वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा ।जिसमें पाया गया कि सभी 16 सी०सी०टी०वी० कैमरे क्रियाशील अवस्था में पाए गये तथा ई०वी०एम० वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे कार्मिकों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी । फायर सिलेण्डर की जांच की गयी जिसकी वैधता 27 दिसम्बर 2025 पायी गयी । जो आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप है ।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी,उप जिलाधिकारी सदर, उप निदेशक कृषि/नोडल अधिकारी ईवीएम,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थिति रहे।