
बिन्दकी/फतेहपुर । दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल चार लोग घायल हो गए । दुर्घटनाओं के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लग गई । सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने चारों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दकी बकेवर मार्ग
के गंधरपी मोड में बुधवार की रात को डीजे गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार अंकित उम्र 20 वर्ष पुत्र शंकर निषाद तथा रवि उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र कल्लू निषाद दोनों निवासी सुल्तानगढ़ थाना जाफरगंज घायल हो गए दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की में भर्ती कराया गया ।
चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाइक द्वारा बकेवर थाना क्षेत्र की किशनपुर गांव एक बारात में जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई ।
उधर कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर बांदा सागर मार्ग में बीच बंबा मोड़ के समीप गुरुवार को दिन में करीब 3:00 बजे तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के टक्कर से बाइक सवार अंकित उम्र 20 वर्ष पुत्र शिवचरण तथा पूजा देवी उम्र 22 वर्ष पुत्री राजेश कुमार दोनों निवासी ग्राम छीछा कोतवाली बिन्दकी फतेहपुर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया ।
घायल अंकित तथा पूजा देवी दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया बताया जाता है कि अंकित तथा पूजा देवी बाइक में सवार होकर बिन्दकी कस्बा बाजार करने आए थे और बाजार करने के बाद वापस अपने गांव जा रहे थे । तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई ।