
बिन्दकी/फतेहपुर । अधिवक्ता संघ चुनाव _2025 । आज तहसील बिन्दकी में मतदान है । तीन बार अध्यक्ष रहे रमा शंकर शुक्ल इस बार भी चुनावी मैदान में हैं जो अधिवक्ता हित पर संघर्ष करते आए हैं आज भी वो चुनाव में इसी कारण वश आए हैं कि काफी समय से अधिवक्ता हित पर कुछ नहीं हुआ इसलिए हम समस्त अधिवक्ता साथी के लिए जो एजेंडा लाए हैं वो जरूर पूरा होगा बस “आज आपके अमूल्य मत का आकांक्षी हूं ये मेरा नहीं आप सबका चुनाव है परिवर्तन का चुनाव है ,ये शिक्षित वर्ग का चुनाव है ये सच्चे विचारों का चुनाव है मतभेदों को खत्म कर सबके सम्मान का चुनाव है” ।
मतदान सबको करना अनिवार्य है,मतदान जरूर करें लेकिन एक बार विचार जरूर करें ।