
फतेहपुर : जनपद फतेहपुर में बालिका शिक्षा जिला समन्वयक डाo विवेक शुक्ला की अध्यक्षता में एक आनलाइन बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सभी एसआरजी व डीआरजी ने प्रतिभाग किया और बैठक के मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया । महानिदेशक,शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के 04 जनवरी 2022 के पत्र के अनुसार डीआरजी व बीआरजी गठन । दिसंबर 2021 तक के शत प्रतिशत बालिका नामांकन से आच्छादित विद्यालयों को प्रशस्तिपत्र प्रदान करने हेतु विद्यालयों के नाम मांगे गए ।
सत्र 2021-2022 में संचालित विभिन्न बालिका शिक्षा से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित फोटो,लेख, प्रकाशन इत्यादि की सहायता से एक पत्रिका का प्रकाशन किए जाने की योजना ।
डीआरजी के प्रश्नों का उचित समाधान । विभिन्न बिन्दुओं पर श्रीमती नीलम भदौरिया,मोनिका सिंह,चम्पा शर्मा,प्रदीप कुमार वर्मा व डाo श्रद्धा अवस्थी ने प्रकाश डाला । डॉ० विवेक शुक्ला ने मार्गदर्शन कर पिछले कामों की समीक्षा कर सभी का उत्साहवर्धन किया । बैठक का संचालन डाo श्रद्धा अवस्थी ने किया ।