
फतेहपुर : मलवां विकास खण्ड के रेवाड़ी बुजुर्ग में चल रही सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा और श्रीराम कथा के समापन दिवस पर जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री दिनेशाचार्य महाराज ने कृष्ण-सुदामा मिलन की कथा सुनाई ।
श्रीराम कथा प्रवक्ता विश्व हिन्दू जागरण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकराचार्य स्वामी आत्मानन्द सरस्वती महाराज ने केवट का प्रेम और गंगा पार जाने की कथा सुनाई ।
शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि श्री राम ने केवट से नाव माँगी पर वह लाता नहीं । वह कहने लगा मैंने तुम्हारा मर्म भेद जान लिया । तुम्हारे चरण कमलों की धूल के लिए सब लोग कहते हैं कि वह मनुष्य बना देने वाली कोई जड़ी है । जिसके छूते ही पत्थर की शिला सुंदरी स्त्री हो गई । कथा विश्राम के पश्चात आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।
मुख्य रूप से प्रेमा पाण्डेय रामसनेही पाण्डेय स्वेता पाण्डेय, सुमन पाण्डेय,नीरजा बाजपेई,प्रसस्थि,मनन वैभव,अंकित, कुशुम बाजपेई, विधायक करण सिंह पटेल,रवी मिश्रा,अजीत सैनी भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी,सुरेन्द्र सिंह गौतम पूर्व ब्लाक प्रमुख,दिनेश बाजपेई पूर्व जिलाध्यक्ष भक्त मौजूद रहे ।