
फतेहपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती अपूर्वा दुबे ने समस्त विभागाध्यक्ष,कार्यालयाध्यक्षो को निर्देशित किया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 संम्बंधी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है ।
निर्वाचन सम्वन्धी कार्यो को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा समयबद्ध सूचनाओं/रिपोर्ट के प्रेषण में कोई विलंब न हो के दृष्टिगत आप स्वयं एवं उसके अधीनस्थ कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना मेरे (जिला मजिस्ट्रेट) अनुमति के अपना मुख्यालय न छोड़ेंगे तथा अपरिहार्य परिस्थितियों में लिखित अनुमति प्राप्त करेंगे । उक्त निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें ।