
फतेहपुर : कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने टीम से समन्वय बनाकर ग्राम पंचायतवार कोविड टीकाकरण (प्रथम,द्वितीय डोज) की रिपोर्ट बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराये । कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रथम डोज पूर्ण करने के बाद दूसरी डोज की अवधि अधिक हो गयी है । उसकी सूची बनाकर एबीएसए अध्यापकों की टीम बनाकर मोबाइल से सम्पर्क कर द्वितीय डोज पूर्ण कर ली है कि जानकारी ले और साथ ही संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी को अवगत कराएं ।
प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वितीय डोज के लिए अधिक अवधि से छूटे हुए की सूची तैयार कर आशा,एनम के माध्यम से द्वितीय डोज पूर्ण कराकर पोर्टल में फीडिंग समय से अवश्य कराये । 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों को जो टीकाकरण कराया जाना है । छूटे हुए बच्चों का चिन्हांकन करके सूची बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए ।
उन्होंने कहा कि नागरिको को टीकाकरण के साथ कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने हेतु जागरूक भी किया जाए । बैठक में कोविड-19 टीकाकरण की बिंदुवार समीक्षा की । टीकाकरण में अच्छे कार्य करने वालों अधिकारियों/कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेन्द्र सिंह,एसीएमओ,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,उप कृषि निदेशक,खंड शिक्षा अधिकारी,खंड विकास अधिकारी सहित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे ।