
कानपुर । थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसा हुआ । बुधवार देर रात नरवल मोड के समीप कानपुर- प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार सवार की बाइक से भिड़ंत हो गई,इसके बाद कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्राला में पीछे से जा घुसी । इस हादसे में कार सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।
वहीं कार में बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए कार को टक्कर से बाइक सवार युवक को भी गंभीर चोटें आई है । हादसे में कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी ।
मिली जानकारी के अनुसार,महाराजपुर क्षेत्र के नगरा निवासी अस्मित उत्तम पुत्र रमेश चंद्र उत्तम कार से अपने पिता रमेश चंद्र और अपने दोस्त के साथ अमन आर्या पुत्र देव नारायण आर्या सरसौल और अर्पित पाल पुत्र शिव प्रताप पाल के साथ सरसौल स्थित एक गेस्ट गए हुए थे । अर्पित अपने पिता को गेस्ट हाउस में छोड़कर पिता से कहा कि महाराजपुर कस्बा में बने कट से कार को मोड़ने की बात कह कर निकल आए,कार में अस्मित और उसके दोस्त अर्पित और अमन थे अस्मित कार लेकर नरवल मोड के समीप पहुंचे ही थे कि आगे जा रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार ने बाइक में टक्कर मार दी । कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्राला में पीछे जा घुसी इस हादसे में कार सवार अस्मित उत्तम,अमन आर्या , अर्पित पाल और बाइक सवार वीर सिंह पुत्र रामसिंह निवासी गौशाला थाना महाराजपुर सभी घायल हो गए ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरसौल सीएचसी भिजवाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां जिला अस्पताल के डाक्टरों ने अस्मित को मृत घोषित कर दिया ।