
कानपुर । हाथीपुर गांव पहुंचे पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम के घर पहुंच कर शुभम की तस्वीर पर फूल चढ़ाए और उन्हें श्रद्धांजलि दी शुभम के पिता संजय द्विवेदी और पत्नी ऐशान्या से घटना की पूरी जानकारी भी ली पत्नी ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की ।
कलराज मिश्रा ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि पहलगाम में धर्म के आधार पर पर्यटकों की हत्या से पूरे देश में आक्रोश है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है ।
वही पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी कि आतंकी दोबारा ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचेंगे । यह कार्रवाई न केवल पाकिस्तान बल्कि उन सभी के खिलाफ होगी जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं ।
पूर्व राज्यपाल ने कहा जिस ढंग से आतंकवादियों ने इस तरह की कायराना हरकत की । मजहब पूछ कर लोगों की हत्या की, एक पत्नी के सामने उसके पति की हत्या कर दी और पत्नी से बोले जाकर मोदी से बता देना कि हमने किया यह इस बात को दर्शाता है कि उनके पीछे किसी बड़ी ताकत ने साजिशन उनको इस तरह की हरकत करने के लिए भेजा है । उन्होंने इस तरह की हरकत करके पूरे भारत सरकार को चुनौती दिया और वो ताकत पाकिस्तान है । भारत सरकार पाकिस्तान को जल्द ही मुंहतोड़ जवाब देगी पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने शुक्रवार को कानपुर दौरे पर थे । लखनऊ से बाई रोड वे कानपुर पहुंचे । जाजमऊ पुल पर उनका स्वागत क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया । कार्यकर्ता स्वागत करने के लिए आगे बढ़े तो उन्होंने स्वागत से इंकार कर दिया । सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने के लिए कहा है ।