
फतेहपुर । डॉ० रमेश पाठक जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित अनुसूचित जाति /जन जाति कृषकों के औद्यानिक विकास योजना (राज्य सेक्टर) वर्ष 2025-26 हेतु अनुसूचित जाति/जन जाति कृषकों हेतु (संकर कदूवर्गीय सब्जियों 11 हे0,संकर टमाटर 6 हे०,मसाला मिर्च 6 हे०,संकर शिमला मिर्च-03 हे०, आई०पी० एम०- 4 हे०, खरीफ प्याज- 12 हे0 एवं गेदा-02) हेतु प्राप्त लक्ष्य प्राप्त हुए है ।
जिसमें जनपद के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के कृषकों उपरोक्ता नुसार स्वेच्छा से कार्यक्रम का चयन करते हुये उद्यान विभाग की बेवसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुये स्वयं से सम्बन्धित अभिलेख यथा-आधारकार्ड,बैंक पासबुक, भू-अभिलेख, जाति प्रमाण पत्र, पंजीकरण पावती आदि संलग्न कर कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी में जमा करते हुये योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । योजना का लाभ पंजीकरण सूची की वरीयता के आधार पर “प्रथम आवक-प्रथम पावक” के तर्ज पर दिया जाएगा । योजना सम्बन्धी विस्तृत जानकारी हेतु कृषक किसी कार्य दिवस में कार्यालय विकास भवन के कमरा सं० 138-139 में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।