
फतेहपुर । उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत नेशनल प्रोजेक्ट ऑन स्वायल हेल्थ एण्ड फर्टीलिटी कार्यक्रम वर्ष 2025-26 में मृदा नमूना एकत्रीकरण का चतुर्थ अभियान के अन्तर्गत वृहद नमूना संग्रहण अभियान के तहत तहसील सदर में नरोत्तम कुमार जिला कृषि अधिकारी, केवी के वैज्ञानिक डॉ० जितेन्द्र सिंह तथा तहसील बिन्दकी में अन्वेषा देव, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी बिन्दकी तथा तहसील खागा में रंजीत कुमार चौरसिया,उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी खागा एवं अध्यक्ष सुनील कुमार विश्वकर्मा, जनपदीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला, फतेहपुर द्वारा मृदा नमूना एकत्रीकरण का कार्य संबंधित कर्मचारी के माध्यम से कराया गया है । जिसमें कृषक एवं विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।
यह भी उल्लेख करना कि योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में जनपद को कृषकों के खेत से मृदा नमूना एकत्रीकरण किये जाने हेतु 13 विकास खण्डों में 260 ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए 26,000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिसमें आज जनपद में प्रत्येक नामित कर्मचारियों द्वारा अभियान के दिन अपने से संबंधित ग्राम पंचायतों में मृदा नमूना एकत्रीकरण का कार्य किया जा रहा है ।