
कानपुर । थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत विपौसी-नजफगढ़ गांव में एक बड़ी चोरी की घटना बीती रात अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है नजफगढ़ निवासी कल्लू सिंह के घर से बीती रात को अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवरात पार कर दिए ।
घटनास्थल से लगभग 700 मीटर तक जंगलों के रास्ते से होते हुए खेत से जाते हुए चोर सड़क पर पहुंच कर वाहन का इस्तेमाल किया गया । वही कल्लू सिंह व उनकी पत्नी घर के बाहर लेटे थे । छोटा बेटा जानू सिंह ऊपर कमरे में लेटा था, बड़ा बेटा अभिषेक अपनी पत्नी के साथ नीचे कमरे में था छत के रास्ते जाल खोलकर नीचे साड़ी के सहारे नीचे उतरे । जिस कमरे में चोरी हुई चाबी वही बगल में खूंटी में टंगी थी खोलकर वारदात को अंजाम दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व एसी लगाने वाले आए थे उनपर परिजन शक जता रहे है डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन करते हुए घर से करीब 300 मीटर दूर एक तालाब में चोरों ने बैग से बरामद किए,चोर बैग से जेवरात निकाल कर बैग फेंक गए ।
महाराजपुर पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है ।
पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है । दो लाख नगद और लगभग 18 लाख के जेवरात थे । डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने कई अहम सुराग मिले है । जिनसे चोरों को पकड़ा जा सकता है ।