
फतेहपुर । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा जनपद में खादी नीति के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में (दोना मेकिंग मशीन) का वितरण किया जाना है । जिसमें लाभार्थियों का गठित कमेटी द्वारा साक्षात्कार / सत्यापन कर चयन किया जायेगा ।
जनपद में दोना मेंकिग कार्य में लगे परम्परागत एवं इस कार्य में रूचि रखने वाले अन्य कारीगरों /इच्छुक अभ्यार्थी /व्यक्ति अपना आवेदन पत्र निम्न संलग्नो के साथ (आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साईज़ फोटो,जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्धित,शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो) आवेदन विभाग की वेबसाइट आनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत “ऑन लाइन टूलकिट्स पंजीकरण एवं आवंटन” के नाम से अपलोड कर सकते है ।
ऑनलाइन करते हुए अपना आवेदन पत्र सभी संलग्नो के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 77/274 बी सिविल लाईन, एल० आई० सी० बिल्डिंग के सामने फतेहपुर में किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में 15 मई 2025 तक जमा कर दें ।