
फतेहपुर । शहर के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में पंचम जनपद स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के तत्वाधान में किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेंट जेवियर्स की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया ।
आयोजित प्रतियोगिता सेंट जेवियर्स के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा मेडल प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं आर एस एक्सेल इंग्लिश एकेडमी तथा आरजी चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने अपने विद्यालय को क्रमशः द्वितीय वी तृतीय स्थान दिलाया ।
आयोजित प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स ,जयपुरिया स्कूल ,आर एस एक्सेल स्कूल,आर जी चिल्ड्रेन स्कूल,मदर सुहाग स्कूल,बचपन स्कूल ,राजताइक्वांडो एकेडमी,बचपन ताइक्वांडो क्लब के बच्चों ने प्रतिभाग किया था ।
समापन समारोह में ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ,उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ल, सचिव राजकुमार,एबीवीपी से शिवम् गुप्ता उपस्थित रहे ।
आयोजित प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कानपुर से फिरोज अहमद,शिव कुमार,ऋचा राजपूत,परी तिवारी,अनुराग,मुस्लिमीन,श्रेया वर्मा रहे । वहीं टीम कोच कोच की भूमिका में भारत वर्मा, विकास कुमार,रामजी आदि रहे ।
इस अवसर पर अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है ।
उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि एसोसिएशन भविष्य मे भी ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिया प्रतिबद्ध है ।
सचिव राजकुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के बाद एसोसिएशन जनपद के विभिन्न स्थानों पर मई के अंतिम सप्ताह से 11 दिवसीय निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने जा रहा है ।