
बिन्दकी/फतेहपुर । दीवाल में कपड़ा फैलाने के विवाद में किशोर ने अपने चाचा के सिर पर डंडा मार दिया था । जिसके चलते चाचा की मौत हो गई थी । इस मामले में पुलिस ने बाल अपचारी को आला कत्ल एक डंडा के साथ किशोर अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई कर किशोर न्यायालय भेज दिया ।
बताते चलें कि बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के नरैचा गांव में शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात को दीवाल में कपड़ा फैलाने के विवाद में सियाराम कुशवाहा उम्र लगभग 37 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामू कुशवाहा के सिर पर उसके नाबालिक भतीजे ने डंडा मार दिया था । जिसके चलते सियाराम कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई थी ।
इस मामले में मृतक के ससुर ने मुकदमा दर्ज कराया था । इसी मामले मे किशोर अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी बाल अपचारी को आला कत्ल डंडे के साथ किशोर न्यायालय भेज दिया गया ।