फतेहपुर । जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव के समीप गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया । सड़क हादसे में पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जब कि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई ।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि रघुपुर गढ़ा गांव निवासी बेलवा गुप्ता अपनी पत्नी फुलिया को लेकर बाजार गया हुआ था । बाजार से लौटते वक्त जैसे ही वह रारी गांव के समय पहुंचा कि इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही बाइक सवार जमीन पर गिर पड़े ।
इस दौरान पति की मौके पर ही दर्दनाक हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई । थोड़ी देर बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन फानन में इलाज के लिए भेजा जब कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
बताया जा रहा है कि बेलवा के भांजे की शादी होनी थी । शादी समारोह में शामिल होने के लिए दोनों पति-पत्नी आज बाजार में कपड़ों की खरीदारी करने के लिए गए हुए थे । बाजार से खरीदारी कर वापस लौटते समय वह सड़क हादसे का शिकार हो गए ।
वही मामले में किशनपुर थाना अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए वह नाटक किशोर को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
